Description:
इस समय दुनिया भर में कोरोनावायरस तेजी से फैलता जा रहा है, लेकिन चीन, जहां इस महामारी की शुरुआत हुई, ये दावा कर चुका है कि उसने वायरस पर काबू पा लिया है। दुनिया भर में लोगों की जान लेने वाले इस वायरस के सबसे पहले मामले चीन के वुहान शहर से सामने आए थे। अब इसी शहर से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल, वुहान शहर में जितने भी मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए उनमें से ज्यादातर के फेफड़े बुरी हालत में हैं। यही नहीं रिकवर हुए मरीजों में से 5 फीसदी तो दोबारा कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात का खुलासा वुहान यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों की एक रिपोर्ट में हुआ है।
To Subscribe on Youtube:
https://www.youtube.com/user/punjabkesaritv
Follow us on Twitter :
https://twitter.com/punjabkesari
Like us on FB:
https://www.facebook.com/Pkesarionline/
Watch Covid-19 News Update: कोरोनावायरस से ठीक हुए लोगों के फेफड़े हुए खराब, Wuhan की रिपोर्ट का दावा With HD Quality