Description:
अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए प्रतिबंधों से बीजिंग अब छटपटाने लगा है.. उसने अमेरिका से कारोबार और लोगों के बीच संपर्क पर लगी रोक हटाने का आह्वान किया है.. साथ ही कहा है कि ताइवान, हांगकांग, शिनजियांग और तिब्बत क्षेत्र में अमेरिकी प्रतिबंधों को वह अनावश्यक मानता है… चीन ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह उस पर लगे कारोबारी प्रतिबंध हटा ले और बीजिंग पर दखल बंद कर दे… इस आग्रह के साथ चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, हम जानते हैं कि अमेरिका का नया प्रशासन अपनी विदेश नीति की समीक्षा और आकलन कर रहा है। यही कारण है कि हमें अमेरिकी नीति-निर्माताओं से समय के साथ तालमेल बनाने और दुनिया का रुख देखते हुए पक्षपातपूर्ण रवैया छोड़ने की उम्मीद है। वांग यी ने यह बयान ऐसे वक्त में दिया जब चीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन पर उनके पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उठाए गए टकराव पैदा करने वाले कदमों को वापस लेने का दबाव बना रहा है.. चीन के विदेश मंत्री ने कहा, हमें उम्मीद है कि अमेरिका दोनों देशों में रिश्तों की बेहतरी के लिए बीजिंग को लेकर पुरानी नीति पर लौटेगा और उस पर गैर-जरूरी संदेह नहीं करेगा। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका अपनी नीतियों में कोई बदलाव करेगा या नहीं..
To Subscribe on Youtube:
https://www.youtube.com/user/punjabkesaritv
Follow us on Twitter :
https://twitter.com/punjabkesari
Like us on FB:
https://www.facebook.com/Pkesarionline/
China लगा रहा America से गुहार, कारोबार से प्रतिबंध हटाने की कर रहा अपील