Description:
किसान कृषि कानून का लगातार विरोध कर रहे हैं… किसान कृषि कानून के लिए कोई और समर्थन नहीं सुनना चाहते हैं...वहीं बीजेपी लगातार किसानों कृषि कानून समझाने की कोशिश कर रही है.. पर इसी बीच बीजेपी बैठक एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है.. जिसने बीजेपी पार्टी की किरकीरी करा दी है... दरअसल हरियाणा में कृषि कानूनों के मुद्दे पर संवाद के लिए बीजेपी ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई थी... जहां कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेताओं को जमीनी हकीकत बताने में गुरेज नहीं किया... और इसी बीच बैठक से बाहर एक आए वीडियो ने पार्टी की किरकिरी करा दी है... इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि बीजेपी का एक कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारियों से पूछ रहा है, "कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान हमारी सुनने को तैयार नहीं हैं, वे कृषि कानूनों के समर्थन में किसी भी तर्क पर बात नहीं करना चाहते. उन्हें भ्रमित करना पड़ेगा."
To Subscribe on Youtube:
https://www.youtube.com/user/punjabkesaritv
Follow us on Twitter :
https://twitter.com/punjabkesari
Like us on FB:
https://www.facebook.com/Pkesarionline/
BJP बैठक में पूछा गया सवाल, 'कृषि कानूनों पर किसानों को कैसे भ्रमित किया जाए...'