Description:
आज कल ऑनलाइन प्लेटफार्म से खाना घर तक डिलीवरी करवाने का चलन ज़ोरों पर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्विगी-जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय बड़ी कंपनियों के आड़ में गलत काम भी कर रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी की इन नामी कम्पनियों के डिलीवरी ब्वॉय नशे की तस्करी का माध्यम बने चुके हैं। इसका ताज़ा उदाहरण उत्तराखंड से सामने आया है। एफडीए यानि फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अफसरों को विभिन्न माध्यमों से इस बात की पुख्ता सूचना मिली है कि इन नामी कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉय देहरादून में फूड डिलीवरी की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। इनकी मदद से खासतौर पर छात्रों तक बड़ी आसानी से चरस, स्मैक, गांजा, शराब आदि पहुंचाया जा रहा है। एफडीए के ग्रामीण क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्विगी-जोमैटो सहित उन तमाम कंपनियों को नोटिस जारी किया है जो खाना डिलीवर करती हैं।
To Subscribe on Youtube:
https://www.youtube.com/user/punjabkesaritv
Follow us on Twitter :
https://twitter.com/punjabkesari
Like us on FB:
https://www.facebook.com/Pkesarionline/
Watch Swiggy-Zomato पर नशे की डिलीवरी का आरोप! Food Safety Officer ने जारी किया नोटिस With HD Quality