Description:
सस्ते राशन की दुकानों से तेल के साथ-साथ दालें भी गायब हो गई हैं। अधिकतर राशनकार्ड धारकों को अगस्त माह में एक दाल से ही संतुष्ट होना पड़ा है। राशनकार्ड धारक भी आधा-अधूरा राशन मिलने से परेशान हैं। उन्हें इस बार भी बाजार से महंगे दामों पर राशन खरीदना पड़ रहा है। बता दें कि हमीरपुर जिला के राशनकार्ड धारकों को इस माह तेल नहीं मिल पाया है। हालांकि अधिकतर राशनकार्ड धारकों को दालों में सिर्फ दाल चना से ही संतुष्ट होना पड़ा है।
Watch 14 AUG N 4 Ration card holders also worried about getting half-incomplete ration With HD Quality